बीकानेर: कोटगेट थाना क्षेत्र में युवक पर हमला, कपड़े उतारकर मारपीट
Bikaner News। कोटगेट थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक युवक पर हमला कर उसे मोटरसाइकिल पर जबरदस्ती बैठा कर ले जाने का मामला सामने आया है।
Bikaner News। कोटगेट थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक युवक पर हमला कर उसे मोटरसाइकिल पर जबरदस्ती बैठा कर ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित रमेश कुमार सैन ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 3 सितम्बर को शाम करीब 6:30 बजे आरोपी अमीत कुमार चौधरी और सोनू उसके घर में घुस आए।
पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने जबरन मोटरसाइकिल RJ07VS2700 पर डालकर सीधे अपने ऑफिस चौधरी कॉलोनी ले गए और वहां उसके साथ मारपीट की। इस दौरान रमेश कुमार की पेंट और शर्ट उतरवाकर उठक बैठक लगवाई गई। बाद में धमकाते हुए कहा गया कि “घरवालों को फोन कर ब्याज के पैसे मँगवा ।”
घटना की जानकारी मिलने पर रमेश कुमार के भाई चेतन सैन, भतीजा सुनील सेन और नदीम ने पुलिस थाने में शिकायत करना का कहने पर आरोपियों वापस कपड़े पहनाकर दुबारा धमकियां दीं ।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी अमित चौधरी और सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?
Like
2
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0