बीकानेर: रिश्ता तोड़कर लाखों की ठगी, फलोदी से जुड़े आरोपीयो पर मुकदमा
बीकानेर के मुक्ताप्रसाद नगर थाने में दर्ज एफआईआर में एक युवती के परिवार से शादी का झांसा देकर लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाया गया है।

बीकानेर। मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र में शादी के नाम पर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवती के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी बेटी का रिश्ता तय करने के बहाने चार लोगों ने उनसे लाखों रुपये ले लिए और बाद में रिश्ता तोड़कर पैसे लौटाने से साफ इंकार कर दिया।
शिकायतकर्ता हरिकिशन पुत्र केसाराम मेघवाल, निवासी रामपुरा बस्ती, बीकानेर ने बताया कि शादी की बातचीत के दौरान आरोपियों ने उपहार और नगदी उधारी के नाम पर उनसे रुपये हड़प लिए। लेकिन जब उन्होंने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने धमकाने के साथ रिश्ता भी खत्म कर दिया।
शिकायत में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनमें नरपत पुत्र सतूराम, सतूराम पुत्र बालूराम, फूसी पत्नी सतूराम और राजूराम पुत्र बालूराम शामिल हैं। जो फिलहाल उदट, तहसील घंटियाली, जिला फलोदी में रह रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






