बीकानेर: भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट्स पकड़े गए, धौलपुर में स्थानांतरित हुई जांच
बीकानेर में आयोजित भर्ती परीक्षाओं में दो अलग-अलग मामलों में डमी कैंडिडेट पकड़े गए। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पहले भी दूसरे नाम से परीक्षाएं दी थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच धौलपुर स्थानांतरित कर दी है।

बीकानेर: भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट्स पकड़े गए, धौलपुर में स्थानांतरित हुई जांच
बीकानेर। राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा 2025 में नकल रोकथाम के कड़े इंतज़ाम के बावजूद दो अलग-अलग मामलों में डमी कैंडिडेट पकड़े गए। दोनों घटनाएं बीकानेर जिले के सदर थाना क्षेत्र से सामने आईं।
पहला मामला
13 सितंबर 2025 को आयोजित कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी अवनीरुद्ध (पुत्र साहबसिंह, निवासी बड़ा गांव, बगचोली, तहसील मनिया, जिला धौलपुर) संदिग्ध पाया गया। जांच में खुलासा हुआ कि उसने पहले 30 जून 2024 की प्री. D.El.Ed परीक्षा में भी अपने भाई के स्थान पर डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा दी थी। बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद उसकी पहचान उजागर हुई।
दूसरा मामला
इसी परीक्षा में एक अन्य अभ्यर्थी सौरभ कुमार (पुत्र मुकेश कुमार , निवासी सामलियापुर, तहसील राजखेड़ा , जिला धौलपुर) भी संदिग्ध पाया गया। जांच में सामने आया कि उसने भी 30 जून 2024 और 1 जून 2025 को डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षाएं दी थीं। यहां तक कि उसने 2025 की परीक्षा शैलेन्द्र नाम से दी थी।
दोनों ही मामलों में पुलिस ने 420, 419, 120बी भादसंह तथा राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 के तहत केस दर्ज किया है।
गंभीरता को देखते हुए इन मामलों की जांच आगे की कार्रवाई हेतु कोतवाली थाना, धौलपुर को स्थानांतरित कर दी गई है।
(स्रोत: पुलिस रिपोर्ट दिनांक 16 सितंबर 2025)
What's Your Reaction?






