राजस्थान की 12 कृषि उपज मंडी समितियों में होंगे विकास कार्य, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी स्वीकृति

पूगल रोड (अनाज), बीकानेर, मदनगंज-किशनगढ़ भी शामिल हैं. किसानों को खरीद-फरोख्त में सुविधा मिलेगी. मंडी समितियों की आधारभूत संरचना सुदृढ़ होगी. मुख्यमंत्री का फैसला किसानों के सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम है

Sep 3, 2025 - 16:46
 0  279
राजस्थान की 12 कृषि उपज मंडी समितियों में होंगे विकास कार्य, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी स्वीकृति

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान की 12 कृषि उपज मंडी समितियों में  विकास कार्यों को स्वीकृति दे दी है. 43 करोड़ 87 लाख रुपए से अधिक की लागत होगी. इससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा, मंडी समितियों में सुविधाओं का विस्तार होगा. 

सोजत सिटी, चौहटन, डीडवाना में कार्य होंगे, जैतारण, बड़ी सादड़ी, डग में भी विकास कार्य होंगे, अजमेर (फल-सब्जी), बालोतरा, केशोरायपाटन शामिल है. हिण्डौन सिटी, भगत की कोठी, अजमेर (अनाज) भी लाभान्वित होगी. तीन वर्षों में राशि व्यय होगी, मंडी विकास निधि से व्यय होगा. 

यार्ड, विद्युत एवं सड़क निर्माण को भी मंजूरी दी गई है. 25 करोड़ 95 लाख रुपये अतिरिक्त स्वीकृत किए हैं. झालरापाटन, जालोर, सीकर में कार्य होंगे. बीकानेर (अनाज), जयपुर (अनाज) को सुविधाएं मिलेगी. मुहाना, जयपुर (फल-सब्जी) में विकास होगा. 

पूगल रोड (अनाज), बीकानेर, मदनगंज-किशनगढ़ भी शामिल हैं. किसानों को खरीद-फरोख्त में सुविधा मिलेगी. मंडी समितियों की आधारभूत संरचना सुदृढ़ होगी. मुख्यमंत्री का फैसला किसानों के सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम है.

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Jaibikana मैं पिछले 7 वर्षों से पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मेरा उद्देश्य भारत के ग्रामीण और छोटे शहरों की उन आवाज़ों को मंच देना है जिन्हें मुख्यधारा मीडिया अक्सर नज़रअंदाज़ कर देता है। "खबर वहीं है जहाँ जनता है" – इसी सोच के साथ मैं Jaibikananews.com के माध्यम से एक नई मीडिया धारा गढ़ने में प्रयासरत हूं।