बीकानेर : मुक्ताप्रसाद नगर में अज्ञात चोरों ने घर से सोना-चांदी और नकदी उड़ाई

बीकानेर के मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक घर से सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी कर ली। घटना 27-28 अगस्त की दरम्यानी रात की बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Sep 15, 2025 - 09:32
 0  74
बीकानेर : मुक्ताप्रसाद नगर में अज्ञात चोरों ने घर से सोना-चांदी और नकदी उड़ाई

बीकानेर, 15 सितंबर 2025। मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। थाना पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार 27-28 अगस्त 2025 की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने रामपुरा बस्ती, गली नंबर 20 स्थित एक घर को निशाना बनाया।

शिकायतकर्ता का बयान

पीड़ित रुपदास पुत्र लिछमीदास स्वामी (उम्र 50 वर्ष), निवासी रामपुरा बस्ती, ने बताया कि उसके घर से चोरों ने 4 पायजेब चांदी की, 4 सिक्का चांदी की, एक चांदी की चैन, एक सोने की चैन, एक सोने का लॉकेट, रखड़ी सोने की , 4 सोने की अंगूठियां,5 सोने के मोती, चूड़ियां और करीब ₹3000 नकद चोरी कर लिए। अज्ञात चोर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज |

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Urmila All News Update