Kolayat News: नारायण ग्लोबल अकादमी में 11वीं ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

Kolayat News – नारायण ग्लोबल अकादमी में 11वीं ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 151 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि, निर्णायक मंडल और खेल भावना से सराबोर यह आयोजन क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक रहा।

Sep 16, 2025 - 09:02
 0  90
Kolayat News: नारायण ग्लोबल अकादमी में 11वीं ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

Kolayat News – आज नारायण ग्लोबल अकादमी के प्रांगण में 11वीं ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। इस आयोजन ने क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया और खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया।

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कोलायत विधायक के प्रतिनिधि जयसिंह भाटी (सरपंच हाड़ला) एवं मंगेज सिंह भाटी, उप जिला शिक्षा अधिकारी शिव शंकर चौधरी, खेलकूद विभाग के उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बौड़ा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनील वर्मा, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश बडगुजर, तथा PEEO झज्झू अंजना दास ने विशेष रूप से शिरकत की।

संस्था की ओर से चेयरमैन बलजीत सिंह, निदेशक कुलदीप सिंह, सचिव सुंदर लाल पुनिया एवं प्रधानाचार्य सुल्तान सिंह कसवां ने सभी अतिथियों का पगड़ी एवं माला पहनाकर स्वागत किया।

प्रतियोगिता में छात्रों का जोश

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के विभिन्न इवेंट्स में कुल 151 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खिलाड़ियों ने मैदान पर अपनी ऊर्जा और प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीत लिया।

निर्णायक मंडल की भूमिका

निर्णायक मंडल का नेतृत्व ब्लॉक प्रभारी शारीरिक शिक्षक अजय कुमार ठोलिया ने किया। निर्णायक मंडल में युद्धवीर सिंह भाटी, संतोष कुमार नायक, कीर्तिवर्धन सिंह, गणेश दान, राधाकिशन, आशु राम पंवार, योगेश कुमार मीणा, राम दान, मोहित देव एवं श्यामसुंदर डेलू ने निष्पक्ष निर्णय कर प्रतियोगिता को सफल बनाया।

आयोजन की खास बातें

  • मंच संचालन में कविता पुनिया का योगदान सराहनीय रहा।
  • अनुशासन व्यवस्था में सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने जिम्मेदारी निभाई।
  • संस्था के शारीरिक शिक्षक मांगे लाल जी ने छात्रों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और मैदानों की व्यवस्था संभाली।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Urmila All News Update