बीकानेर: छतरगढ़ में सुरक्षा गार्ड से मारपीट, SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज

बीकानेर जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में सौर प्‍लांट पर ड्यूटी कर रहे सुरक्षा गार्ड से मारपीट और जातिसूचक गालियां देने का मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ SC/ST एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Sep 4, 2025 - 10:06
Sep 4, 2025 - 10:13
 0  114
बीकानेर: छतरगढ़ में सुरक्षा गार्ड से मारपीट, SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज

बीकानेर। छतरगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 30 अगस्त 2025 की सुबह 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है, जब छतरगढ़ के जिंदल प्‍लांट पर ड्यूटी कर रहे गार्ड को कुछ लोगों ने निशाना बनाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिवादी मांगीलाल पुत्र अंगेराज , निवासी चक 17 kyd, खाजूवाला , बीकानेर ने रिपोर्ट दी कि वह ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान कुछ व्यक्तियों ने उस पर हमला कर मारपीट की और जातिसूचक गालियां दीं।

इस मामले में आरोपियों के नाम रामलाल पुत्र भागुराम और बिरमा राम पुत्र सीताराम, निवासी छतरगढ़ बताए गए हैं।

पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर SC/ST एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Urmila All News Update