Nokha News: पहले ₹1 लाख उधार लिए, फिर पत्नी को फंसा कर की दूसरी शादी
Nokha News: नोखा में एक व्यक्ति ने पहले प्रार्थी से ₹1 लाख उधार लिए, फिर गहने और नकदी लेकर फरार हो गया। बाद में प्रार्थी की पत्नी से की दूसरी शादी।

Nokha News: पहले ₹1 लाख उधार लिए, फिर पत्नी को फंसा कर की दूसरी शादी
Nokha News: बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पहले उधारी, फिर गहनों को ले लिए और अंत में प्रार्थी की पत्नी से दूसरी शादी की बात सामने आई है। यह घटना नोखा की इन्दिरा कॉलोनी स्थित जाट धर्मशाला के पास की है।
प्रार्थी मामराज पुत्र जयकिशन ने बताया कि आरोपियों ने पहले उससे ₹1 लाख रुपये उधार लिए। इसके बाद विश्वास जीतकर उसकी पत्नी से संपर्क बनाया और घर से सोने के गहने व नकदी लेकर फरार हो गए। बाद में उसकी पत्नी से दूसरी शादी कर ली। यह खबर अब पूरे इलाके में Nokha News का बड़ा मुद्दा बन चुकी है।
9 लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
इस केस में कुल 9 लोगों को नामजद किया गया है: धापू, कोजाराम, गीता, तेजाराम, बीरमाराम, रूघाराम, चंद्राराम, भंवरी और कानी । सभी आरोपी नोखा और बीदासर क्षेत्र के निवासी हैं। इन सभी पर भारतीय न्याय संहिता की धाराएं ) के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस जांच जारी
नोखा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन Nokha News से जुड़े सूत्रों के अनुसार, जल्द ही कार्रवाई हो सकती है।
#NokhaNews #नोखा_धोखा #SecondMarriageFraud #BikanerCrime #SocialBetrayal
What's Your Reaction?






