बीकानेर: पुगल क्षेत्र के डेली तलाई में छात्रों पर हमला, मारपीट और जातिसूचक गालियों का मामला दर्ज
बीकानेर जिले के पुगल थाना क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास छात्रों से मारपीट और जातिसूचक गालियां देने का मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ SC/ST एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

बीकानेर। पुगल थाना क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास छात्रों पर हमला करने और जातिसूचक गालियां देने का मामला दर्ज हुआ है।
रिपोर्ट के अनुसार, परिवादी जस्सुराम पुत्र लूणा राम मेघवाल, निवासी डेलीतलाई, थाना पुगल, बीकानेर ने शिकायत दी कि उसके पुत्र समेत अन्य छात्रों पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने न केवल मारपीट की बल्कि गाली-गलौज भी की।
घटना में शामिल आरोपियों के नाम सचिन पुत्र भोमदान चारण, रतनदान पुत्र मोडदान चारण, भविष्य पुत्र हेमूसिंह राठौड़, तेजूदान पुत्र जेठूदान एवं हेमसिंह निवासी डेलीतलाई बताए गए हैं।
पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर SC/ST एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






