छत्तरगढ़ के सतासर में 11 केवी बिजली लाइन से वायर और फ्यूज चोरी, मामला दर्ज
Bikaner News: छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के सतासर रिको एरिया में अज्ञात चोरों ने 11 केवी लाइन से 700 मीटर वायर और फ्यूज चोरी कर लिए। विद्युत अधिनियम 136 के तहत केस दर्ज।

छत्तरगढ़ के सतासर में 11 केवी बिजली लाइन से वायर और फ्यूज चोरी, मामला दर्ज
Bikaner News: बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के लिए गंभीर चुनौती खड़ी करते हुए अज्ञात चोरों ने 11 केवी विद्युत लाइन से बड़ी मात्रा में वायर और फ्यूज चोरी कर लिए।
पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार, 23 जुलाई 2025 सतासर से 3D थ्री फेज लाइन (ACSR DOG) की लगभग 700 मीटर लंबाई की वायर और फ्यूज सेट्स चुरा लिए। अज्ञात के ख़िलाफ़ छतरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज किया है ।
इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई लव कुमार कनिष्ठ अभियंता मोतीगढ़ विधुत वितरण निगम लिमिटेड में कार्यरत हैं और मूल निवासी धनबाद, झारखंड हैं।
What's Your Reaction?






