नाल थाना क्षेत्र में देर रात ठेके में आग: CCTV में कैद हुई सनसनीखेज हरकत | Bikaner News
नाल थाना क्षेत्र में देर रात एक युवक ने शराब न मिलने पर ठेके में पेट्रोल छिड़ककर शटर जला दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट — Bikaner News.
नाल थाना क्षेत्र में शराब न मिलने पर युवक ने ठेके में लगाई आग, CCTV में कैद घटना
नाल थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक सनसनीखेज घटना ने सभी को चौंका दिया। एक युवक, जिसे शराब न मिलने से गुस्सा आ गया, ने शराब ठेके में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गुस्से में आकर उसने आधी रात को शटर पर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। यह पूरी घटना ठेके में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
दुकान बंद होने की वजह से नहीं मिली शराब
जानकारी के मुताबिक, ठेका संचालक सुमित निर्वाण ने नियमों का पालन करते हुए रात 8 बजे दुकान बंद कर दी और घर चले गए। इसी बीच देर रात एक युवक शराब खरीदने पहुंचा। दुकान बंद होने की वजह से उसे शराब नहीं मिल पाई। इससे नाराज युवक ने पहले तो हंगामा किया और फिर गुस्से में वापस लौटकर पेट्रोल डालकर शटर में आग लगा दी।
सुबह जब संचालक सुमित ठेके पर पहुंचे तो जला हुआ शटर और अंदर रखा सामान राख में तब्दील देखकर उनके होश उड़ गए।
पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू की
घटना की सूचना मिलते ही सुमित ने नाल थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोपी सांवरा भाट पुत्र भगताराम और एक अन्य युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू करते हुए CCTV फुटेज को खंगाला और जांच आगे बढ़ाई।
कानूनी पाबंदी के बावजूद शराब की डिमांड
राजस्थान में रात 8 बजे के बाद शराब की बिक्री पर पाबंदी है। इसके बावजूद नशे के आदी लोग देर रात भी शराब खरीदने की कोशिश करते हैं। नाल थाना क्षेत्र की यह घटना इसी लत का परिणाम मानी जा रही है।
What's Your Reaction?
Like
1
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0