बीकानेर: गंगाशहर में प्लॉट विवाद के बीच मारपीट, मामला दर्ज

बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में प्लॉट विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। पीड़ित मनोहर सिंह ने मारपीट और गाली-गलौच का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज किया।

Sep 10, 2025 - 13:51
Sep 10, 2025 - 13:53
 0  111
बीकानेर: गंगाशहर में प्लॉट विवाद के बीच मारपीट, मामला दर्ज

बीकानेर: गंगाशहर में प्लॉट विवाद के बीच मारपीट, मामला दर्ज

बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में प्लॉट विवाद के चलते दो पक्ष आमने-सामने हो गए। इस दौरान मारपीट और गाली-गलौच की घटना हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित मनोहर सिंह पुत्र स्व. लक्ष्मण सिंह, निवासी धोरा बास, नोखा रोड, गंगाशहर, बीकानेर ने पुलिस में बयान दर्ज करवाए।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी मेरे प्लॉट पर कब्ज़ा करना चाहता था उनका विरोध करने पर मेरे और मेरे परिजनों के साथ मारपीट की। इस दौरान लाठियों से वार करने और गाली-गलौच करने की बात भी सामने आई। जिनमे कैलाश, रामगोपाल, मन्नीराम, राजाराम, रामगोपाल के दो बेटे  और 2-3 अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल बताए जा रहे हैं ।

पुलिस कार्रवाई

गंगाशहर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराएँ 115(2), 126(2), 333, 189(2) और एससी/एसटी एक्ट की धाराएँ 3(1)(R)(S), 3(2)(Va) के तहत मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी आरपीएस पार्थ शर्मा हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Urmila All News Update