बीकानेर में मारपीट और फायरिंग का विवाद, दोनों पक्षों ने दर्ज करवाई FIR
बीकानेर के मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र में मारपीट और फायरिंग की घटना के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पुलिस ने एक ही मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं।

बीकानेर।मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र में सोमवार रात मारपीट और फायरिंग का मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया।
पहली एफआईआर में शिकायतकर्ता अहिरूद्दीन पुत्र गुलाम मुस्तफा, उम्र 38 वर्ष, निवासी गैरसरियों का मोहल्ला, फड़ बाजार (कोटगेट बीकानेर) ने आरोप लगाया कि दीपक अरोड़ा और उसके साथियों ने उन पर जानलेवा हमला किया। शिकायत के मुताबिक आरोपियों ने गाड़ी तोड़ी, गाली-गलौज की, पिस्तौल से हवाई फायर किया और जान से मारने की धमकी दी। इसमें दीपक अरोड़ा, उसका साला अमरजीत, निर्मल देवड़ा, मनीष खत्री, फिरोज खान, समीर, मोहम्मद रिजवी और दीपक का पुत्र मोहित अरोड़ा सहित 10-15 लोग आरोपी बनाए गए हैं।
वहीं, दूसरी ओर एफआईआर दीपक अरोड़ा पुत्र मोहनलाल अरोड़ा, उम्र 56 वर्ष, निवासी रामपुरा बस्ती, लालगढ़ बीकानेर द्वारा दर्ज कराई गई। दीपक ने आरोप लगाया कि जब वह अपने ऑफिस से घर लौट रहा था, तो 10-15 लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर उसकी गाड़ी पर टूट पड़े। इसके बाद 100 से 150 लोगों की भीड़ जमा हो गई और उस पर तथा उसके साथियों पर लाठी-भाटा से हमला कर दिया। गाड़ी को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस आरोपियों में अब्दुल वहिद उर्फ बबलू, इंजहार पुत्र शौकत अली, याकूब, अहिरूद्दीन, सलमान पुत्र गुलाम मुस्तफा, फिरोज पुत्र जाकिर , अमजद, सुंडिया राजपूत, हरीश विश्नोई और 50- 60 अन्य कई लोगों के नाम शामिल हैं।
दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं और दोनों ने ही जान से मारने की धमकी देने का दावा किया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






