Loonkaransar News: रात के अंधेरे में घर से सोने-चांदी के आभूषण चोरी
Loonkaransar News: बीकानेर जिले के लूणकरणसर क्षेत्र में रात को घर में घुसकर अज्ञात चोर सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। पुलिस जांच में जुटी है।

Loonkaransar News: रात के अंधेरे में घर से सोने-चांदी के आभूषण चोरी
Loonkaransar News: बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र से एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने एक मकान में घुसकर सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना 11 मई 2025 की रात को घटी थी, जिसकी रिपोर्ट 19 जुलाई को लूणकरणसर थाने में दर्ज करवाई गई।
घटना Loonkaransar News में चर्चा का विषय बन चुकी है। वार्ड नंबर 33 में रहने वाले शमशाद अली पुत्र अब्दुल सत्तार ने बताया कि परिवार जब गहरी नींद में था, तभी चोर घर में घुसे और तिजोरी से जेवरात निकाल कर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।
#LoonkaransarNews #GoldTheft #BikanerTheft #CrimeAlert #बीकानेर_चोरी
What's Your Reaction?






