छतरगढ़ बस स्टैंड पर सरेआम गुंडागर्दी: रूट विवाद में दबंगों ने बस पर किया हमला, शीशे तोड़े
छतरगढ़ बस स्टैंड पर रूट विवाद को लेकर दबंग युवकों ने निजी बस पर हमला कर शीशे तोड़ दिए और चालक-परिचालक से मारपीट की। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, अन्य की तलाश जारी है।
छतरगढ़ बस स्टैंड पर रूट विवाद बना बवाल: दबंगों ने निजी बस पर किया हमला, शीशे तोड़े, चालक-परिचालक से मारपीट
बीकानेर | छतरगढ़: छतरगढ़ कस्बे के प्राइवेट बस स्टैंड पर शुक्रवार शाम बस रूट को लेकर विवाद उग्र हो गया। दबंग युवकों ने एक निजी बस पर हमला कर उसके शीशे तोड़ दिए और चालक-परिचालक के साथ मारपीट की। घटना से बस में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई।
बस पहुंचते ही किया हमला
छतरगढ़ थाना में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार वार्ड संख्या 8 निवासी बस संचालक विजय कुमार पुत्र मगनलाल ने बताया कि उनकी बस शुक्रवार शाम करीब 6:25 बजे सूरतगढ़ से छतरगढ़ बस स्टैंड पहुंची थी। बस के रुकते ही कार में सवार बंटी विश्नोई, रविन्द्र सिंह और श्रवण सिंह पंवार मौके पर पहुंचे और चालक धनाराम कुम्हार तथा कंडक्टर नरपत सिंह के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी।
लोहे के औजारों से बस के शीशे तोड़े
आरोप है कि तीनों हमलावरों ने लोहे के औजारों से बस के आगे-पीछे सहित सभी शीशे तोड़ दिए। अचानक हुए हमले से बस में बैठे यात्री सहम गए और बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई।
“इस रूट पर हमारी ही बसें चलेंगी”
बस संचालक का आरोप है कि हमलावरों ने धमकाते हुए कहा कि “इस रूट पर केवल हमारी ही बसें चलेंगी, किसी और को नहीं चलने देंगे”। सूचना मिलने पर जब बस संचालक विजय कुमार मौके पर पहुंचे और विरोध जताया, तो आरोपियों ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस की कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद आरोपी कार में सवार होकर कस्बे की गलियों में फरार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही छतरगढ़ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। देर रात पुलिस ने दीपेन्द्र सिंह और बंटी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
यात्रियों में दहशत, कार्रवाई की मांग
दिनदहाड़े हुई इस घटना से यात्रियों और बस संचालकों में भारी रोष है। लोगों का कहना है कि बस रूट विवाद के नाम पर खुलेआम गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
— रिपोर्ट: अब तक भारत | बीकानेर
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0