Bikaner News: एसीबी की बड़ी कार्रवाई, टैक्स असिस्टेंट ऑफिसर 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बीकानेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने स्टेट जीएसटी ऑफिस में छापा मारकर टैक्स असिस्टेंट ऑफिसर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Dec 15, 2025 - 16:03
 0
Bikaner News: एसीबी की बड़ी कार्रवाई, टैक्स असिस्टेंट ऑफिसर 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बीकानेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, टैक्स असिस्टेंट ऑफिसर गिरफ्तार

Bikaner News: बीकानेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए वाणिज्य कर विभाग के एक अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया।

स्टेट जीएसटी ऑफिस में मारा गया छापा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई एसीबी के एडीशनल एसपी आशीष कुमार के नेतृत्व में की गई। एसीबी की टीम ने स्टेट जीएसटी ऑफिस, बीकानेर में छापा मारते हुए टैक्स असिस्टेंट ऑफिसर पुरुषोत्तम जोशी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया।

टैक्स सेटलमेंट के बदले मांगी थी रिश्वत

बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी ने एक प्रकरण में टैक्स सेटलमेंट कराने के बदले परिवादी से रिश्वत की मांग की थी। इससे परेशान होकर परिवादी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से संपर्क कर शिकायत दर्ज करवाई।

शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने पहले मामले का सत्यापन किया और आरोप सही पाए जाने पर सोमवार को ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया।

पूछताछ और दस्तावेजी जांच जारी

फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और कार्यालय से संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इस बात की भी पड़ताल की जा रही है कि कहीं इस तरह की अन्य शिकायतें या लेन-देन तो नहीं हुए हैं।

भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश

एसीबी की इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी स्तर पर रिश्वतखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।


यह समाचार एसीबी सूत्रों और मौके पर मिली आधिकारिक जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है। आगे की जांच में सामने आने वाले तथ्यों के अनुसार खबर को अपडेट किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 1
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0