Rajasthan News: मूंगफली-ग्वार किसानों की बल्ले-बल्ले, 6500₹ तक पहुंचे भाव, गुजरात से बढ़ी डिमांड

Rajasthan News: गुजरात में फसल खराब होने से बीकानेर की मूंगफली की मांग बढ़ी। मंडियों में भाव 6500₹ और ग्वार 6000₹ प्रति क्विंटल पहुंचे।

Dec 21, 2025 - 14:44
Dec 21, 2025 - 14:50
 0
Rajasthan News: मूंगफली-ग्वार किसानों की बल्ले-बल्ले, 6500₹ तक पहुंचे भाव, गुजरात से बढ़ी डिमांड
बीकानेर मंडी में मूंगफली के बढ़ते भाव से खुश किसान

Rajasthan News: मूंगफली-ग्वार किसानों की बल्ले-बल्ले, 6500 और 6000 रुपए प्रति क्विंटल पहुंचे भाव

बीकानेर: राजस्थान के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। बेमौसम बारिश से गुजरात में मूंगफली की फसल को हुए नुकसान का सीधा फायदा अब बीकानेर के किसानों को मिल रहा है। मूंगफली और ग्वार के भावों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है।

गुजरात में फसल खराब, बीकानेर की मूंगफली की बढ़ी मांग

गुजरात में बेमौसम बारिश के चलते मूंगफली का छिलका काला पड़ गया, जिससे निर्यात में रिजेक्ट होने का खतरा बढ़ गया है। इसी कारण गुजरात के व्यापारी अपने पुराने और अग्रिम सौदों को पूरा करने के लिए बीकानेर की मंडियों में पहुंच रहे हैं।

एक सप्ताह में 5500 से 6500 रुपए तक पहुंचे भाव

बीकानेर अनाज मंडी में महज एक सप्ताह के भीतर मूंगफली के भाव साढ़े पांच हजार रुपए से बढ़कर 6500 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं। वहीं ग्वार के भाव भी 6000 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास चल रहे हैं।

अब तक 80 लाख बोरी की आवक, बंपर सीजन जारी

इस सीजन बीकानेर मंडी में अब तक करीब 80 लाख बोरी मूंगफली की आवक हो चुकी है। रोजाना औसतन सवा लाख बोरी मूंगफली मंडी में पहुंच रही है। इस बार करीब तीन करोड़ बोरी उत्पादन की उम्मीद जताई जा रही है।

MSP का दबाव घटा, किसान और सरकार दोनों को फायदा

मूंगफली के भावों में आई तेजी से किसानों को बेहतर दाम मिल रहे हैं। इससे सरकारी समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद का दबाव भी कम हो गया है। शनिवार को भी मंडी में 5800 से 6500 रुपए प्रति क्विंटल तक के भाव लगे।

बीकानेरी मूंगफली की क्वालिटी ने जमाई देश-दुनिया में धाक

देश में मूंगफली उत्पादन में गुजरात के बाद बीकानेर दूसरे स्थान पर आता है। लेकिन इस बार बीकानेर की मूंगफली की सुपर क्वालिटी, साफ छिलका और बेहतर रंग के कारण देश और विदेश दोनों बाजारों में इसकी मांग तेजी से बढ़ी है।

पुराने स्टॉक की खपत भी जारी

हालांकि बीकानेर की ऑयल मिलों और गोटा फैक्ट्रियों में अभी भी पिछले साल की मूंगफली की खपत हो रही है। कुछ समय पहले सरकार ने गोदामों में पड़ी पुरानी मूंगफली को 5000 रुपए प्रति क्विंटल से कम दाम पर बेचा था।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1