Rajasthan News: खाजूवाला में शराब ठेके पर हमला, ट्रैक्टर से तोड़फोड़, 5 युवकों पर केस दर्ज
Rajasthan Crime News: खाजूवाला में शराब ठेके पर ट्रैक्टर से हमला, तोड़फोड़ और मारपीट। सेल्समैन की रिपोर्ट पर 5 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज।
Rajasthan News: खाजूवाला में शराब ठेके पर हमला, ट्रैक्टर से की तोड़फोड़, 5 युवकों पर केस दर्ज
खाजूवाला (बीकानेर): खाजूवाला क्षेत्र में शराब ठेके पर हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ युवकों ने ट्रैक्टर से शराब ठेके में तोड़फोड़ की और ठेके पर मौजूद सेल्समैन के साथ मारपीट की। इस दौरान ठेके पर खड़ी एक केम्पर गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया गया।
सेल्समैन की रिपोर्ट पर दर्ज हुआ मामला
शराब ठेका सेल्समैन वीरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट के आधार पर खाजूवाला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर पांच युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इन युवकों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस के अनुसार आरोपियों में प्रेम कुमार, कमलेश कुमार, कलवंत, भूपेन्द्र मांझु और इकबाल शामिल हैं। सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
रात 8 बजे बाद शराब बिक्री को लेकर हुआ विवाद
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विवाद रात्रि 8 बजे के बाद शराब बिक्री को लेकर हुआ। इसी बात को लेकर कहासुनी बढ़ी और बाद में मामला हिंसक हो गया।
15 वाली पुली गुल्लूवाली क्षेत्र की घटना
यह पूरा घटनाक्रम खाजूवाला की 15 वाली पुली गुल्लूवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
खाजूवाला पुलिस कर रही है जांच
घटना की सूचना मिलने के बाद खाजूवाला पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश और घटना से जुड़े सभी तथ्यों की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0