Bikaner: BJP MLA को नहीं मिली कुर्सी, प्रेस वार्ता में गरमाया माहौल

भजनलाल सरकार के 2 साल पूरे होने पर बीकानेर में विवाद। BJP विधायक जेठानंद व्यास को कार्यक्रम में कुर्सी नहीं मिली, प्रशासन पर प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप।

Dec 14, 2025 - 08:38
 0
Bikaner: BJP MLA को नहीं मिली कुर्सी, प्रेस वार्ता में गरमाया माहौल

Rajasthan: बीजेपी विधायक को नहीं मिली कुर्सी, भजनलाल सरकार के दो साल पूरे होने के कार्यक्रम में गरमाया माहौल

बीकानेर। राजस्थान में भाजपा सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में ही विवाद खड़ा हो गया। इस दौरान विधायकों और प्रशासन के बीच समन्वय की कमी साफ नजर आई। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेठानंद व्यास सहित तीन भाजपा विधायकों के पहुंचने से पहले ही सरकार के प्रचार वाहन रवाना कर दिए गए, जिससे नाराजगी का माहौल बन गया।

कार्यक्रम से पहले ही रवाना हुए प्रचार वाहन

जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने जिला प्रभारी मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, विधायक सिद्धि कुमारी और जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने सुबह 11 बजे से पहले ही सरकार के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया। जब विधायक जेठानंद व्यास मौके पर पहुंचे, तब तक कार्यक्रम संपन्न हो चुका था।

कार्यक्रम की जानकारी मिलने के बाद विधायक व्यास सीधे जिला कलेक्टरेट के सभागार पहुंचे, जहां प्रभारी मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी प्रेस वार्ता कर रहे थे।

सभागार में नहीं मिली कुर्सी, विधायक खड़े रहे

यहां विधायक व्यास को दूसरा झटका तब लगा, जब सभागार में उनके लिए कोई कुर्सी खाली नहीं मिली। सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि पहले से बैठे हुए थे। ऐसे में विधायक व्यास ने किसी को उठाने की बजाय प्रभारी मंत्री और जिला कलेक्टर के पीछे खड़े रहकर अपनी मूक आपत्ति दर्ज कराई।

इसके बाद कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी और खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल भी सभागार में पहुंचे। कुछ देर बाद सभी विधायक कुर्सियों पर बैठ गए और पूरे समय कार्यक्रम में मौजूद रहे।

प्रोटोकॉल का नहीं रखा गया ध्यान: विधायक व्यास

घटनाक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि उन्हें कोई व्यक्तिगत नाराजगी नहीं है। उन्होंने बताया कि सभागार में पहुंचने पर सभी कुर्सियां भरी हुई थीं और किसी को उठाकर बैठना मर्यादा के अनुरूप नहीं लगा, इसलिए वे खड़े रहे।

प्रचार वाहनों को बिना विधायकों का इंतजार किए रवाना करने के सवाल पर विधायक व्यास ने कहा कि प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रखा गया, जो पूरी तरह प्रशासन की गलती है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी जिला प्रभारी मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर को दे दी गई है।

कांग्रेस जैसा नहीं, भाजपा जैसा व्यवहार: व्यास

एक सवाल के जवाब में विधायक व्यास ने कहा कि उनके साथ किसी तरह का कांग्रेस विधायक जैसा व्यवहार नहीं हुआ, बल्कि यह भाजपा विधायक जैसा ही व्यवहार है। उन्होंने कहा, "मैं शुद्ध भाजपा का विधायक हूं। प्रशासन से चूक हुई है और इस बारे में प्रभारी मंत्री के सामने बात रख दी है।"

विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रशासन ने प्रभारी मंत्री को सही जानकारी नहीं दी, इसलिए इसमें प्रभारी मंत्री की कोई गलती नहीं है। उन्होंने कहा कि वे जनता के प्रतिनिधि हैं और जहां भी गड़बड़ी नजर आएगी, वहां आवाज जरूर उठाएंगे।

पत्रकारों के सवाल पर जताई आपत्ति

प्रेस वार्ता के दौरान जब पत्रकारों ने बीकानेर की स्थिति और जनप्रतिनिधियों की सक्रियता को लेकर सवाल किए, तो विधायक व्यास ने इस पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि उनके कार्यों पर सवाल उठाना अनुचित है।

विधायक ने दावा किया कि वे लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं और नियमित रूप से वार्डों में जाकर जनता से संवाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी को संदेह है, तो वे मौके पर चलकर विकास कार्य दिखाने के लिए भी तैयार हैं।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद बीकानेर की राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है, जबकि प्रशासनिक समन्वय को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0