Bikaner: पाकिस्तानी प्रेमिका से मिलने की जिद में सरहद पर पहुंचा आंध्रप्रदेश का युवक, सुरक्षाबलों ने पकड़ा
बीकानेर के खाजूवाला बॉर्डर पर पाकिस्तानी प्रेमिका से मिलने जा रहे आंध्रप्रदेश निवासी युवक को सुरक्षाबलों ने पकड़ा। 2017 में वह पहले भी पाकिस्तान जा चुका है।
Bikaner: पाकिस्तानी प्रेमिका से मिलने की जिद में सरहद पर पहुंचा आंध्रप्रदेश का युवक
बीकानेर के खाजूवाला बॉर्डर एरिया में सुरक्षाबलों ने एक युवक को उस समय हिरासत में ले लिया, जब वह बस से उतरकर सीधे अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर जा रहा था। सुरक्षा एजेंसियां युवक से गहन पूछताछ कर रही हैं, जिसमें जासूसी के एंगल से भी जांच की जा रही है।
चक 17 केवाईडी के पास आर्मी ने पकड़ा
जानकारी के अनुसार युवक खाजूवाला क्षेत्र में चक 17 केवाईडी के पास आर्मी कैंप की ओर बढ़ रहा था। सेना ने रोककर पूछताछ की और बाद में उसे खाजूवाला पुलिस के सुपुर्द कर दिया। युवक ने अपना नाम प्रशांत वेदम पुत्र बाबूराम वेदम निवासी आंध्रप्रदेश बताया।
पाकिस्तानी प्रेमिका से मिलने जा रहा था युवक
प्रशांत ने पूछताछ में दावा किया कि उसकी एक प्रेमिका पाकिस्तान के रावलपिंडी में रहती है। दोनों की पहचान लगभग दस साल पहले सोशल मीडिया पर हुई थी। युवक ने बताया कि वह उससे मिलने के लिए सीमा लांघने जा रहा था। आरोपी बीटेक पास है और अपने गांव में निजी स्कूल में शिक्षक की नौकरी करता है।
हालांकि युवक के बयान पर पुलिस और खुफिया एजेंसियों को गहरा संदेह है।
2017 में भी पाकिस्तान गया था, 4 साल वहीं रहा
सुरक्षा एजेंसियों की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्रशांत 14 अप्रैल 2017 को भी भारत-पाक सीमा पार कर पाकिस्तान गया था। बताया जा रहा है कि उसने खाजूवाला में 40 केवाईडी के पास करणी और पबनी सीमा चौकियों के बीच से तारबंदी लांघी थी।
युवक चार साल तक पाकिस्तान में रहा और उसके बाद 21 जुलाई 2021 को पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे अटारी बॉर्डर के रास्ते भारत को वापस सौंप दिया था।
परिजनों को दी गई सूचना, जांच जारी
सुरक्षा एजेंसियां प्रशांत से जुड़ी सभी पुरानी और नई जानकारियों की तस्दीक कर रही हैं। आरोपी के परिवार को भी घटना की सूचना दे दी गई है। जांच टीमें यह भी पुष्टि कर रही हैं कि युवक वास्तव में पहले पाकिस्तान गया था या नहीं, और इस बार उसके सीमा की ओर जाने के पीछे असल इरादा क्या था।
फिलहाल मामला खुफिया एजेंसियों के अधीन है और पूछताछ जारी है।
What's Your Reaction?
Like
1
Dislike
1
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0