बीकानेर में दिनदहाड़े मोबाइल स्नैचिंग: अस्पताल के सामने युवती से झपटा मोबाइल, बाइक सवार फरार
बीकानेर के पवनपुरी क्षेत्र में दिनदहाड़े मोबाइल स्नैचिंग की वारदात सामने आई है। अस्पताल के सामने पैदल जा रही युवती से बाइक सवार ने मोबाइल छीन लिया। पुलिस जांच में जुटी है।
बीकानेर में दिनदहाड़े मोबाइल स्नैचिंग की वारदात
बीकानेर: शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला पवनपुरी क्षेत्र का है, जहां दिनदहाड़े एक युवती से मोबाइल फोन झपटने की वारदात सामने आई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
अस्पताल के सामने हुई वारदात
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता प्रियंका , जो कि 12 दिसंबर 2025 को दोपहर लगभग 3:30 बजे बिनाणी अस्पताल, पवनपुरी के सामने ऑटो से उतरकर पैदल जा रही थी।
इसी दौरान एक बाइक सवार अचानक उसके पास पहुंचा और हाथ से मोबाइल फोन झपटकर मौके से फरार हो गया। वारदात इतनी तेजी से हुई कि युवती कुछ समझ पाती, उससे पहले ही आरोपी भाग चुका था।
आरोपी की तलाश में पुलिस
पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 304(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी के बारे में प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वह आरजे-07 सीएस 8083 नंबर की बाइक पर सवार था।
फिलहाल आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगालने और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0