Rajasthan: रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने जताया परिवार को खतरा, पूर्व मंत्री पर आरोप

कांग्रेस विधायक रतन देवासी ने सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री और अधिकारियों पर परिवार को धमकाने का आरोप लगाया। जानें पूरा मामला।

Sep 22, 2025 - 21:42
 0
Rajasthan: रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने जताया परिवार को खतरा, पूर्व मंत्री पर आरोप

Rajasthan: रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने जताया परिवार को खतरा, पूर्व मंत्री पर आरोप

जालोर। राजस्थान की राजनीति में एक नया विवाद सामने आया है। रानीवाड़ा से कांग्रेस विधायक रतन देवासी ने अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर आशंका जताई है। उनका कहना है कि पिछली सरकार के एक पूर्व मंत्री, उनके बेटे और कुछ अधिकारियों की ओर से लगातार धमकियां मिल रही हैं।

सोशल मीडिया पर शिकायत

देवासी ने यह आरोप 22 सितंबर 2025 की मध्यरात्रि 1:43 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लगाया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सचिन पायलट, राजस्थान कांग्रेस, राष्ट्रीय कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और राजस्थान पुलिस को टैग करते हुए शिकायत दर्ज की।

“क्या यह आपके परिवार की सुरक्षा का सही समय है? वर्षों से मेरे परिवार को पिछली सरकार के एक पूर्व मंत्री, उनके बेटे और कई अधिकारियों से धमकियाँ मिल रही हैं। वे कथित तौर पर जालौर, सिरोही के कुछ लोगों और सुंधा माता मंदिर के न्यासियों के सहयोग से मेरे परिवार को नुकसान पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं। समाज के कमज़ोर वर्ग, नशामुक्त समाज और अन्य मुद्दों के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी। समय बताएगा।”

राजनीतिक पृष्ठभूमि

  • 2008 में पहली बार रानीवाड़ा से विधायक बने और गहलोत सरकार में उपमुख्य सचेतक रहे।
  • 2013 और 2018 के विधानसभा चुनावों में हार का सामना किया।
  • 2019 लोकसभा चुनाव में टिकट मिला लेकिन सफलता नहीं मिली।
  • 2023 विधानसभा चुनाव में लगभग 22,000 वोटों से जीत दर्ज की।

हालांकि, इस जीत के लिए बने समीकरणों के चलते उनके कुछ पार्टी नेताओं से रिश्ते बिगड़ गए हैं, जो अब विवाद का कारण बनते जा रहे हैं।

विधायक का बयान

देवासी ने कहा—
“मेरे परिवार की सुरक्षा के लिए मुझे यह कदम उठाना पड़ा है। अभी मैं राजस्थान से बाहर हूं। जालोर लौटते ही पुलिस अधीक्षक को पूरी स्थिति से अवगत कराऊँगा।”

उन्होंने टीवी से बातचीत में कहा कि वे फिलहाल आउट ऑफ सिटी हैं और दो दिन बाद लौटने के बाद इस मामले में बड़ा खुलासा करेंगे।

रतन देवासी का यह आरोप न सिर्फ उनके राजनीतिक विरोधियों पर सवाल खड़ा करता है बल्कि राजस्थान कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान को भी उजागर करता है। अब देखना यह होगा कि इस मामले में पुलिस और पार्टी हाईकमान क्या कदम उठाते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0