Rajasthan Rain: फिर बदलेगा मौसम, नया पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव, इन जिलों में होगी बारिश

राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। नया पश्चिमी विक्षोभ 25 अक्टूबर से सक्रिय होगा, जिससे कोटा और उदयपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है।

Oct 22, 2025 - 09:52
 0
Rajasthan Rain: फिर बदलेगा मौसम, नया पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव, इन जिलों में होगी बारिश

Rajasthan Rain: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, नया पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव, 2 दिन यहां होगी बारिश!

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। मंगलवार को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे सर्दी का असर कुछ कम हो गया। मौसम विभाग की मानें तो आज भी कई इलाकों में बादल छाए रहने और कुछ जगह बूंदाबांदी की संभावना है।

मंगलवार को कई जिलों में हुई हल्की बारिश

पिछले 24 घंटों में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में रुक-रुककर बारिश दर्ज हुई। इसके अलावा बीकानेर, चूरू और झुंझुनूं जिले में भी बूंदाबांदी और बादल छाए रहे। वहीं जयपुर, सीकर, अलवर में भी बादलों ने डेरा डाला। इस बदलाव के कारण रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई और सुबह-शाम की ठंडक में थोड़ी कमी आई।

राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान (21 अक्टूबर)

शहर अधिकतम तापमान (°C) न्यूनतम तापमान (°C)
अजमेर 33.2 20.3
भीलवाड़ा 32.0 18.0
अलवर 31.6 20.0
जयपुर 32.9 21.1
पिलानी 33.1 20.7
सीकर 32.0 17.5
कोटा 32.9 20.4
उदयपुर 32.0 20.4
बाड़मेर 37.5 21.9
जैसलमेर 35.4 19.6
जोधपुर 35.3 21.7
बीकानेर 35.5 23.4
चूरू 33.6 21.2
गंगानगर 33.1 21.7
नागौर 33.8 21.7
बारां 32.4 17.8
जालौर 34.6 18.2
सिरोही 33.0 15.7
करौली 32.6 20.0
दौसा 32.5 19.1
प्रतापगढ़ 32.6 19.8
झुंझुनूं 31.9 22.7

आज भी छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग के अनुसार, 22 अक्टूबर को भी प्रदेश के कई हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि, इसके बाद कोई नया वेदर सिस्टम सक्रिय न होने से अगले दो दिन मौसम शुष्क रहेगा।

25 अक्टूबर से नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार, 25 अक्टूबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से 25 और 27 अक्टूबर को कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं नवंबर की शुरुआत में प्रदेश में ठंड बढ़ने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे फसल की कटाई और भंडारण के समय मौसम की ताजा जानकारी अवश्य लें।

#RajasthanWeather #RajasthanRain #JaipurRain #WesternDisturbance #KotaRain #UdaipurRain #RajasthanNews

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1