डॉलर गिरा तो सोना उछला! आज फिर महंगा हुआ Gold, चांदी भी तेजी से भागी — जानें लेटेस्ट रेट!
सोना और चांदी के दाम आज फिर चढ़ गए। MCX पर Gold में 535 रुपये की बढ़त, Silver में 0.91% उछाल। जानें भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में लेटेस्ट कीमतें।
Gold Silver Price Today: उधर डॉलर में गिरावट और इधर उछल गया सोना, चांदी के भी बढ़ गए भाव, जानिए लेटेस्ट कीमतें
Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में बुधवार सुबह फिर तेजी देखने को मिली है। घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स पर सोना हरे निशान पर खुला और शुरुआती कारोबार में 0.43% या 535 रुपये की बढ़त के साथ 1,25,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। घरेलू हाजिर बाजार में बढ़ी डिमांड और यूएस फेड की संभावित रेट कट की उम्मीदों से सोने में मजबूत उछाल देखा जा रहा है।
वहीं, डॉलर इंडेक्स गिरकर 99.60 पर आ गया, जो एक हफ्ते का न्यूनतम स्तर है। डॉलर कमजोर होने से सोना अन्य करेंसी वालों के लिए और आकर्षक हो गया है, जिससे डिमांड बढ़ी और कीमतों में उछाल आया।
सोने की वैश्विक कीमतों में भी तेजी
गोल्ड की ग्लोबल कीमतों में भी आज बढ़त देखी जा रही है। कॉमेक्स पर सोने का रेट 0.45% या 18.80 डॉलर की तेजी के साथ 4,196 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हुआ।
गोल्ड स्पॉट मार्केट में भी सोना 0.67% या 27.82 डॉलर की बढ़त के साथ 4,158.51 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है।
चांदी की कीमतों में भी मजबूत उछाल
सोने के साथ चांदी भी आज तेजी में रही। एमसीएक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.91% की बढ़त के साथ 1,57,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखा।
ग्लोबल मार्केट में चांदी की कीमतें
कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक रेट 1.34% या 0.68 डॉलर की बढ़त के साथ 52.31 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
सिल्वर स्पॉट मार्केट में भी चांदी 0.83% या 0.42 डॉलर की तेजी के साथ 51.89 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।
सोना-चांदी में जारी यह तेजी अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संकेतों, डॉलर की कमजोरी और घरेलू मांग के चलते आगे भी बनी रह सकती है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
2
Wow
1