BIKANER WEATHER
भारत

Andhra Train Derail: आंध्र प्रदेश में दो पैसेंजर ट्रेनों के बीच हुई भिड़ंत, 10 लोगों की मौत; 25 घायल

Pugal News Pugal News

Andhra Train Derail: आंध्र प्रदेश में दो पैसेंजर ट्रेनों के बीच हुई भिड़ंत, 10 लोगों की मौत; 25 घायल

Andhra Train Derail। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार देर शाम दो ट्रेनों की टक्कर में 10 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 25 लोगों के घायल होने की सूचना है। हादसा कोठावलासा मंडल के कंटाकापल्ली के पास हुआ। पलासा एक्सप्रेस और विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन आपस में टकरा गईं।

Andhra Train Derail
Andhra Train Derail

हादसे के तत्काल बाद ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। हादसे को लेकर पूर्व तटीय रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया।

हेल्पलाइन नंबर

0674- 2301625

0674- 2301525

0674- 2303069

बीएसएनएल नंबर- 08912746330/ 08912744619

एयरटेल सिम- 8106053051/ 8106053052

बीएसएनएल सिम- 8500041670/8500041671

अबतक प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब विशाखापट्टनम से रायगढ़ा की ओर आ रही पैसेंजर ट्रेन ने अलामोंडा- कांटकापल्ली स्टेशन के बीच विशाखापट्टनम से पलासा की ओर जाती पैसेंजर ट्रेन को पीछे से ठोक दिया, जिससे दोनों पैसेंजर ट्रेन के कुछ डिब्बे बेपटरी हो गए। इसी दौरान एक मालगाड़ी भी उसी रास्ते से गुजरी और पलासा पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे को ठोक दिया।

andhra train accident today-आंध्र प्रदेश में 2 ट्रेनें टकराईं, 6 की मौत, 25 यात्री घायल

राहत एवं बचाव अभियान जारी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापट्टनम-रगडा के बीच भिड़ंत हो गई। जिसकी वजह से ट्रेन के कई कोच बेपटरी हो गए। इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए। राहत एवं बचाव अभियान जारी है।

दुर्घटनास्थल पर अंधेरा होने की वजह से राहत एवं बचाव कार्यों में दिक्कत आ रही है। मंडल रेल प्रबंधक सौरभ प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि बचाव कार्य जोरों पर है। एंबुलेंस तथा दुर्घटना राहत ट्रेनें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। एनडीआरएफ टीम भी दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है।

Advertisements
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button