Wednesday, March 12, 2025
HomeBikanerKhajuwalaबीकानेर ब्रैकिंग: कार में भरकर ले जा रहे अवैध गांजा सहित एक...

बीकानेर ब्रैकिंग: कार में भरकर ले जा रहे अवैध गांजा सहित एक युवक को पुलिस ने दबोचा

बीकानेर ब्रैकिंग: कार में भरकर ले जा रहे अवैध गांजा सहित एक युवक को पुलिस ने दबोचा

बीकानेर। जिले में आईजी व एसपी के कड़े निर्देशों के बाद सभी थानाधिकारी अलर्ट मोड पर काम कर रहे है। आदेशों के अनुसार किसी भी तरह का नशे का कारोबार नहीं कर देना है। इस पर पुलिस लगातार नशे के तस्करों को दबोचा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को खाजूवाला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक स्विफ्ट कार ने नशे लेकर जा रहे युवक को दबोचा। पुलिस ने बताया कि इनपुट मिला था कि एक कार में नशे का सामान लेकर एक युवक जा रहा है तभी पुलिस ने स्विफ्ट कार को रुकवाकर तलाशी ली तो कार के अंदर से 134 ग्राम गांजा सहित रमेश कुमार पुत्र शेरसिंह तावनिया को पुलिस पकड़ा। इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज कर है।

- Advertisment -

Most Popular