Friday, February 7, 2025
HomeBikanerपंप से भरवाया डीजल और हो गया फरार, चालक पर मुकदमा दर्ज

पंप से भरवाया डीजल और हो गया फरार, चालक पर मुकदमा दर्ज

पंप से भरवाया डीजल और हो गया फरार, चालक पर मुकदमा दर्ज

बीकानेर। पैट्रोल पम्प से गाड़ी में डीजल भरवाकर बिना पैसे दिये फरार होने के मामले में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नोखा थाना क्षेत्र के निवासी कन्हैयालाल झंवर पुत्र छगनलाल ने थाना में लिखित परिवाद दिया की आरोपी चेतनराम पुत्र मोहनराम निवासी माताजी की डोल, रोहिणा तहसील बाप जिला जोधपुर ने परिवादी के पैट्रोल पम्प राजेन्द्र पैट्रोल पम्प नोखा से अपनी गाड़ी में 1520 रूपये का पैट्रोल भरवाकर बिना पैसे दिये गाड़ी लेकर फरार हो गया।

पुलिस ने परिवाद के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच नोखा थाना के सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश को सौंपी गई है।

- Advertisment -

Most Popular