भीषण सड़क हादसा: कार और बस की आमने-सामने टक्कर, दो की मौत दो गंभीर रूप से घायल
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर-श्रीडूंगरगढ़ नेशनल हाईवे पर अलसुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा श्रीडूंगरगढ़ से करीब 22 किलोमीटर दूर बीकानेर की ओर हुआ, जहां कार और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। कार में सवार मिर्जापुर, महेंद्रगढ़ (हरियाणा) निवासी 30 वर्षीय अजय और उनकी पत्नी 28 वर्षीय ऋतु की मौत हो गई, जबकि अभिषेक और नचिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को हटाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।