बीकानेर: आंगन में गिरने से 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 में 74 वर्षीय बुजुर्ग सोकिन शाह की आंगन में गिरने से मौत हो गई। घटना 4 दिसंबर की है, जब घर के आंगन में गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं। उनके पुत्र मुंशी शाह ने इस संबंध में पुलिस में मर्ग दर्ज कराई। घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है।