बीकानेर: युवती से साइबर ठगी, बातों में उलझाकर 18 हजार रुपये ट्रांसफर कराए
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में एक युवती से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। बेणीसर कुएं के पास रहने वाली रिद्धिका व्यास ने इस संबंध में मनोज शर्मा और सुमित्रा नामक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। घटना 7 दिसंबर को दोपहर करीब 3 बजे की है, जब रिद्धिका को एक फोन कॉल आया। कॉलर ने खुद को मनोज बताते हुए कहा कि उसने गलती से उसके पिता के फोन पर पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं। थोड़ी देर बाद दोबारा कॉल करके उसने दावा किया कि 20 हजार रुपये गलती से ट्रांसफर हो गए हैं और 18 हजार रुपये वापस भेजने को कहा।
रिद्धिका ने फोन चेक किया तो पाया कि उसके खाते से 5 हजार रुपये कम हो चुके हैं। आरोपियों ने उसे बातों में उलझाकर सुमित्रा नाम की महिला के खाते में पैसे ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।