युवक ने ट्रेन के आगे आकर की आत्महत्या, पत्नी और युवक पर लगाया आरोप
बीकानेर। चौखुंटी पुलिया के नीचे युवक के ट्रेन के आगे आने के मामले में नया मोड़ आ गया है। इस सम्बंध में अब मृतक के भाई ने पत्नी व एक अन्य पर परेशान करने का आरोप लगाया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में पूगल के रहने वाले प्रदीप खिलेरी पुत्र केशराराम ने मृतक की पत्नी संतोष,सुनिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि आरोपित ने उसके भाई गोपीराम को परेशान किया। प्रताडि़त होकर उसके भाई ने ट्रेन के आगे आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।