Wednesday, February 5, 2025
HomeBikanerसड़क पार करते बाइक से टकराया युवक, तीन घायलों को किया बीकानेर...

सड़क पार करते बाइक से टकराया युवक, तीन घायलों को किया बीकानेर रेफर

सड़क पार करते बाइक से टकराया युवक, तीन घायलों को किया बीकानेर रेफर

बीकानेर न्यूज़। क्षेत्र के श्री डूंगरगढ़ कस्बे में हाइवे पर स्थित खाखी धोरा मंदिर से दर्शन कर निकला युवक एक मोटरसाइकिल से टकराया और दुर्घटना में तीन जने घायल हो गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय संदीप विश्नोई पुत्र रामनिवास विश्नोई निवासी जांगलू, नोखा मंदिर से दर्शन कर सड़क पार करने निकला तभी श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रही मोटरसाइकिल उससे टकरा गई। मोटरसाइकिल पर सवार आड़सर बास निवासी 55 वर्षीय तिलोक राजपुरोहित व 60 वर्षीय नवरत्न भी सड़क पर गिरने से घायल हो गए। तीनों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकों ने तीनों को ही बीकानेर पीबीएम रेफर कर दिया गया। दुर्घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

- Advertisment -

Most Popular