पत्नी ने अपने पति पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, आई गंभीर चोटे, मामला दर्ज
बीकानेर न्यूज़। जिले के महाजन थाना क्षेत्र में पत्नी द्वारा अपने पति पर कुल्हाड़ी से वार कर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। परिवादी राकेश पुत्र शंकर दास स्वामी निवासी शेरपुर ने महाजन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि 29 तारीख को वह घर में सो रहा था इसी दौरान उसकी पत्नी ने उसके सिर और हाथ पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।