Saturday, September 14, 2024
HomeWeatherWeather News : राजस्थान में मानसून की जबरदस्त वापसी, 29 जिलों में...

Weather News : राजस्थान में मानसून की जबरदस्त वापसी, 29 जिलों में Yellow Alert

Weather News | राजस्थान में नागौर, जोधपुर, पाली, राजसमंद में आज मध्यम से तेज वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने सुबह 10 बजे तक के लिए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, कोटा, बूंदी, सीकर, झुंझुनू, चूरू, चित्तौड़गढ़, जालोर, सिरोही में हल्की से मध्यम वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बीते 24 घंटों में चित्तौड़गढ़, जोधपुर, पाली, राजसमंद, शाहपुरा, सिरोही और भीलवाड़ा में जोरदार बारिश हुई। देर रात जयपुर में भी कई इलाकों में तेज बारिश हुई। जयपुर में सांगानेर, प्रताप नगर, जगतपुरा के एरिया में तेज बारिश हुई। करीब आधा घंटा हुई बारिश के दौरान कई जगह सड़कों पर पानी भर गया। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि राजस्थान में अगले चार-पांच दिन मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। खास तौर से दक्षिणी इलाकों में अच्छी वर्षा हो सकती है।

अब तक सामान्य से 49 फीसदी ज्यादा बरसात

राजस्थान में 1 जून से 1 सितंबर तक सामान्य से 49 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। मानसून सीजन के इस समयावधि में औसत बारिश 376 एमएम होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 561.4 एमएम बारिश हो चुकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments