Weather News : राजस्थान में भारी वर्षा का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज बांसवाड़ा, बांरा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर और जालौर में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन वर्तमान में दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक्टिव है। इसके प्रभाव से जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान में अगले 3 दिनों तक भारी वर्षा का दौर जारी रहने वाला है। बुधवार को बाड़मेर, जोधपुर, उदयपुर तथा पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में तेज बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने आज गुरुवार को प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इनमें बांसवाड़ा, बांरा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर और जालौर शामिल है। प्रदेश में 1 जून से 4 सितंबर तक औसत बारिश 388.8 एमएम होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 596.5 एमएम बरसात हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में जोधपुर में सबसे ज्यादा 91 एमएम बारिश दर्ज की गई। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार 8 सितंबर से प्रदेश में मानसून का दौर धीमा पड़ेगा।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार मध्य प्रदेश के ऊपर बना लो प्रेशर सिस्टम अब कमजोर होकर साइक्लोनिक सर्कुलेशन में बदल चुका है। अब ये दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक्टिव हो रहा है। एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में जल्द बनने की संभावना है। इस सिस्टम के प्रभाव से जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है। जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।
इन बांधों के गेट खोले
भारी वर्षा के चलते प्रदेश के बांधों में भी पानी की आवक बनी हुई है। बुधवार को प्रदेश के 15 बांध ओवर फ्लो हो गए। इन्हें मिलाकर प्रदेश के 300 से ज्यादा बांध लबालब हो चुके हैं। कई बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है। डूंगरपुर के सोम कमला अम्बा बांध के 4 गेट खोलकर 15,942 क्यूसेक पानी, पांचना बांध के 2 गेट से 5600 क्यूसेक, कोटा बैराज के 2 गेट से 1260 क्यूसेक, कालीसिंध बांध के एक गेट से 8133 क्यूसेक, पार्वती डेम के एक गेट से 392 क्यूसेक पानी और माही बजाज के 8 गेट से 45,655 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।