Sunday, December 22, 2024
HomeBikanerअघोषित बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने किया अधीक्षण अभियंता कार्यालय का...

अघोषित बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने किया अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव, देखे वीडियो

अघोषित बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने किया अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव, देखे वीडियो 

बीकानेर न्यूज़। सेरूणा गाँव के ग्रामीणों ने आज विधुत संकट से झेल रहे बड़ी सँख्या में अधीक्षण अभियंता भूपेन्द्र भारद्वाज से मिले। बिजली की अघोषित कटौती, कम वोल्टेज, बार बार ट्रिपिंग, जिस कारण प्रत्येक किशान के 15 से 20000 हजार का नुकसान हो रहा है, ओर इस समस्या से ट्रासफार्मर जलने की समस्या भी उतपन्न हो रही है, ओर एक वार ट्रासफार्मर जलने पर 20 दिन कम से कम वापस आने में लगते है फसल पकाव मुहफली जैसी फसल अपने अंतिम पड़ाव पर है अब अगर उन्हें पानी नही मिलेगा तो पूरी फसल नष्ट हो जाएगी। सरपँच प्रतिनिधि भरतसिंह राठौड़ ने बताया कि इसके अलावा जीएसएस पर भारी फीडर का लोड कम करने, gss 3 पर 3.15 का नया ट्रांसफार्मर रखने जिससे लोड सही रह सके, गाँव मे लगे नए ट्रांसफार्मरो के कनेक्शन जोड़ने, की शीघ्र मांग की। तथा ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सेरुणा के हिस्से की बिजली आस पास के गावो को प्रलोभन के चक्कर मे दी जा रही है जिसकी रेंडमली जांच करे तथा उस पर अंकुश लगाया जाए। तथा अधीक्षण अभियंता ने वर्तमान में चल रहे बिजली संकट की असमर्थता के बारे में बताया कि 400 ग्रिड सब स्टेशन पर ट्रिपिंग व सूरतगढ़ की 3 इकाइया बन्द है तथा 3-4 दिन तक व्यवस्था सही हो सकेगी तथा ग्रामीणों ने भी जिनको भूपेंद्र भारद्वाज जिनको chief का चार्ज भी है, 4 दिन में समाधान नही होने की स्थित में जयपुर कूच करने का फैसला किया। इस सम्बंध में 2 दिन पूर्व सेरुणा में हुए सामाजिक कार्यकर्म में मंत्री महोदय सुमित गोदारा व विधायक ताराचंद सारस्वत के सामने भी उठाया था इस मौके पर सैकड़ों किसान उपस्थित थे उनमें भरतसिंह राठौड़, रणवीर सिंह,प्रेम भादु, गजानन्द सारस्वत, खेताराम साई,मूलाराम गोदारा, अर्जुनराम शर्मा,चिमनाराम मेघवाल, तिलोक मेघवाल, जगदीश साईं,अमरचंद सारस्वत, तोलाराम भादु, मूलाराम भादु,रेवन्त साईं, सावन्तराम गोदारा, चंदुराम घाट, रामाराम गोदारा, भेरूसिंह, भैराराम गोदारा, इमरताराम साईं आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments