Saturday, March 15, 2025
HomeBikanerगांव की बेटी रजनी ने स्टेट लेवल चैंपियनशिप में चार मेडल जीतकर...

गांव की बेटी रजनी ने स्टेट लेवल चैंपियनशिप में चार मेडल जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का मान

गांव की बेटी रजनी ने स्टेट लेवल जूनियर व सब जूनियर पैराएथलेटिक्स चैंपियनशिप में चार मेडल जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का मान 
 बीकानेर।  राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लूणकरनसर के सुरनाणा गांव की बेटी ने चार मेडल जीतकर गांव व जिले का नाम रोशन किया है।
जयपुर में 22 व 23 जनवरी को दिव्यांग पैरा स्पोटर्स ऑफ राजस्थान की ओर से आयोजित स्टेट लेवल जूनियर व सब जूनियर पैराएथलेटिक्स चैंपियनशिप में सुरनाणा की रजनी देदड़ पुत्री श्रवणराम देदड ने जेवलिन थ्रो फेंक व 400 मीटर रेस में गोल्ड तथा 100 मीटर रेस व तस्तरी फेंक प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीते हैं।
महेन्द्र राहड़ % माँगीलाल राहड़ (भिखनेरा) ने अपनी भतीजी रजनी को जीतने पर आरसी 5100 का पुरुषकार दीया
- Advertisment -

Most Popular