Friday, March 14, 2025
HomeBikanerकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 अप्रैल को रेलवे ग्राउंड में जनसभा...

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 अप्रैल को रेलवे ग्राउंड में जनसभा को करेंगे संबोधित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 अप्रैल को रेलवे ग्राउंड में जनसभा को करेंगे संबोधित

बीकानेर। केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता अमित शाह 14 अप्रैल को बीकानेर आएंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के चुनाव प्रचार में आ रहे शाह 14 अप्रैल को बीकानेर में रेलवे ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के मीडिया समन्वयक मनीष सोनी ने बताया कि अमित शाह की मीटिंग की तैयारियां शुरू हो गई है। उनका कार्यक्रम पहले भी बना था लेकिन तब स्थगित हो गया। नए कार्यक्रम में तय हुआ है कि रेलवे ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।

अमित शाह पिछले लोकसभा चुनाव में भी बीकानेर आए थे, तब उन्होंने एमएम ग्राऊंड से जूनागढ़ तक रोड शो किया था। इसके बाद विधानसभा चुनाव में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर आए और यहां जूनागढ़ से नत्थूसर गेट के गोकुल सर्किल तक रोड शो किया। इससे पहले मोदी सार्दुल क्लब मैदान पर सभा को संबोधित कर चुके हैं।

- Advertisment -

Most Popular