ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, आई गंभीर चोटे, मामला दर्ज
बीकानेर न्यूज़। ट्रक द्वारा बाइक को टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। घटना जेएनवीसी थाना क्षेत्र के नापासर चौराहे पर 30 नवम्बर की दोपहर की हे। इस सम्बंध में सुरजपुरा निवासी भंवरलाल जाट ने ट्रक नम्बर आरजे-21-जीबी-7583 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपने भाई के साथ बाइक पर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसकी बाइक के टक्कर मार दी। जिसमें प्रार्थी के भाई के गंभीर चोटें आयी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।