Saturday, February 8, 2025
HomeBikanerश्री डूंगरगढ़ के युवक सहित तीन ACB के फर्जी अधिकारी गिरफ्तार, फोन...

श्री डूंगरगढ़ के युवक सहित तीन ACB के फर्जी अधिकारी गिरफ्तार, फोन पर धमकाते थे

 

श्री डूंगरगढ़ के युवक सहित तीन ACB के फर्जी अधिकारी गिरफ्तार, फोन पर धमकाते थे

बीकानेर न्यूज़। एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) के फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को फोन पर धमकाने और डराने का काम कर रहे तीन व्यक्तियों को रतनगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन फर्जी अधिकारियों ने न केवल आम नागरिकों को गुमराह किया, बल्कि समझाइश देने पर पुलिस के साथ भी उलझने का प्रयास किया।

रतनगढ़ पुलिस तीनो आरोपीयो सीताराम मेघवाल (54 वर्षीय) निवासी गांव धनेरू, श्रीडूंगरगढ़,आशुतोष मेघवाल (34 वर्षीय): निवासी गांव हरदेसर, संजय चारण (40 वर्षीय): निवासी दीवानजी बास, नेछवा थाना तीनों आरोपियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी खुद को एसीबी अधिकारी बताकर फोन पर धमकाते थे और लोगों को डराने की कोशिश करते थे।

पुलिस की कार्रवाई
रतनगढ़ पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन फर्जी अधिकारियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ और भी जांच की जा रही है कि वे कितने लोगों को गुमराह कर चुके हैं और उनके मंसूबे क्या थे।

 

- Advertisment -

Most Popular