बीकानेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट की वारदात में पकडे गए तीन बदमाश
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर में एसपी कावेंद्र सागर के निर्देशन में नाल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पांच दिन पूर्व ज्वैलरी शॉप बंद कर जा रहे पिता-पुत्र के साथ हुई लूट के मामले में तीन बदमाशों को राउंडअप किया है। जानकारी के अनुसार राउंडअप किये बदमाश पर पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज है। प्रकरण को ट्रेस आउट करने तथा बदमाशों को राउंडअप करने में एडीशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी, नाल एसएचओ महेन्द्र दत्त शर्मा, हैड कांस्टेबल दीपक यादव, कांस्टेबल पवन व गणेश शामिल रहे। बता दें कि पांच दिन पूर्व मेघासर गांव में ज्वैलरी की दुकान करने वाले पिता-पुत्र रात को बाइक पर गंगाशहर लौट रहे थे। बीच रास्ते में बदमाशों ने पिता-पुत्र के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।