दुकान खाली करवाने के नाम झूठे मुकदमों में फंसाने की दी धमकी
बीकानेर। दुकान खाली करवाने के नाम पर झृठे मुकदमों में फसाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में भीनासर के रहने वाले पवन कुमार ने ओमप्रकाश,उसके बेटे व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि 4 अक्टूबर 2024 को वह किश्मीदेसर गंगाशहर घड़सीसर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान आरोपित ने उसे रोका और दुकान खाली करने को कहा। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसे दुकान खाली नहीं करने पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसे संगीन मामलों में फसाने की धमकी दी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित उसकी दुकान के मालिक नहीं होने के बावजूद भी दुकान खाली करने का दबाव बना रहा है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।