हजारों नम आंखों ने इकरामुद्दीन नागौरी को दिया कधा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सचिव समाजसेवी इकरामुद्दीन नागोरी के जनाजे की नमाज गोपेश्वर बस्ती पिंजरा कब्रिस्तान में अदा करवाई गई ओर सुपुर्दे खाक किया गया नमाजे जनाजा मे पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद पूर्व उप महापौर मोहम्मद हारून राठौर फलोदी नगर पालिका के उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम अब्दुल मजीद खोखर साजिद सुलेमानी इकबाल समेजा जाकीर नागोरी रमजान कच्छावा इस्माइल खिलजी शकील अहमद रियाज कुरेशी इनायत कुरैशी इमरान लोधी मोहम्मद शोएब हसन अली साकीर चौपदार अनवर अजमेरी एंव बीकानेर शहर के अलावा आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी नमाजे जनाजा में शामिल हुए
मकसूद अहमद ने कहा हमने कर्मठ निष्ठावान नौजवान कांग्रेसी नेता के साथ साथ समाज सेवी खो दिया है
नागौरी के निधन पर डॉ. बी.डी. कल्ला गोविंद राम मेघवाल भवर सिहं भाटी मदन मेघवाल कमल कल्ला बल्लभ कोचर सुमित कोचर ने गहरा दुख प्रकट किया है