Sunday, December 22, 2024
HomeBikanerचोरों ने घर से लाइसेंस सुदा 12 बोर बंदूक, उसकी कार्टेज चुराई

चोरों ने घर से लाइसेंस सुदा 12 बोर बंदूक, उसकी कार्टेज चुराई

चोरों ने घर से लाइसेंस सुदा 12 बोर बंदूक, उसकी कार्टेज चुराई

बीकानेर न्यूज़। बीकानेर में एक घर से चोरो द्वारा लाइसेंसी 12 बोर बंदूक, उसकी कार्टीज चुराने व घर में लगे सीसीटीवी के डीवीआर से छेड़छाड़ और वाईफाई राऊटर तोडऩे का मामला सामने आया है मामला जिले के रणजतीपुरा थाना क्षेत्र का है। परिवादी चक 5 बीएसडी मोडिया फांटा निवासी परवतसिंह पुत्र रघुनाथसिंह राजपूत ने बताया की शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात में अज्ञात चोरों द्वारा उसके मकान में सेंध लगाकर परिवादी की लाइसेंसशुदा 12 बोर गन, उसकी कार्टीज, एक लाल रंग का हैंडबैग चुरा लिया गया। साथ ही चोरों द्वारा घर में लगे सीसीटीवी कैमरा के डीवीआर के साथ भी छेड़छाड़ की गई तथा साथ ही घर में लगे वाईफाई राऊटर को भी तोड़ दिया गया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच रणजीतपुरा थाना के हैड कांस्टेबल गोकुलचंद को सौंपी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments