Tuesday, February 11, 2025
HomeBikanerबीकानेर में कल सुबह से दोपहर तक विभिन्न क्षेत्रों में रहेगी बिजली...

बीकानेर में कल सुबह से दोपहर तक विभिन्न क्षेत्रों में रहेगी बिजली कटौती

बीकानेर में कल सुबह से दोपहर तक विभिन्न क्षेत्रों में रहेगी बिजली कटौती

बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ों की छंटाई और जंपर बदलने जैसे कार्यों के चलते शनिवार, 21 दिसंबर को कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

कटौती का समय और प्रभावित क्षेत्र:

प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक:

  • म्यूजियम सर्किल
  • केवी 1, जयपुर रोड
  • 30 नंबर कोठी, सादुल गंज
  • डूंगर कॉलेज, एईएन डी 2 ऑफिस
  • मेट्रो शो रूम के पास
  • विद्युत कॉलोनी, वाटर वर्क्स
  • चीफ ऑफिस
  • जेएनवी कॉलोनी (सेक्टर 1 से 4)
  • अंबेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी
  • चाणक्य नगर, पॉलिटेक्निक कॉलेज
  • पटेल नगर, बजरंग अखाड़ा के पास
  • बीएसएफ, जयपुर रोड
  • चर्च, सांगलपुरा
  • जेएनवी कॉलोनी (सेक्टर 3, 4, 5 और 8)
  • इनकम टैक्स क्वार्टर्स, सांइस पार्क
  • गुरुद्वारा, शिवाजी पार्क
  • सिटीजन क्लासेज, इनकम टैक्स कॉलोनी
  • कमला रेजिडेंसी, बंसल क्लासेज
  • आर.एस.वी. स्कूल, विवेकानंद पार्क
  • दयानंद पार्क, मूर्ति सर्किल
  • गोल मार्केट, लॉ कॉलेज
  • संगम पार्क, एयर फोर्स, ब्रज वाटिका

प्रातः 07:30 बजे से 10:30 बजे तक:

  • कुचीलपुरा
  • फड़ बाजार
  • मैन रोड
  • रोशनीघर चौक और चौराहा
  • हेड पोस्ट ऑफिस
  • कमला कॉलोनी

नोट:

विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे आवश्यक तैयारियां कर लें और इस अवधि के दौरान होने वाली असुविधा के लिए सहयोग करें।

- Advertisment -

Most Popular