Friday, February 7, 2025
HomeNokhaखेत में घुसी बकरियों को लेकर हुआ विवाद, सिर पर किया कुल्हाड़ी...

खेत में घुसी बकरियों को लेकर हुआ विवाद, सिर पर किया कुल्हाड़ी से वॉर

खेत में घुसी बकरियों को लेकर हुआ विवाद, सिर पर किया कुल्हाड़ी से वॉर
बीकानेर। 
खेत में घुसी बकरियों को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में मारपीट हो गई। घटना नोखा थाना क्षेत्र की रोही भामटसर की है। इस संबंध में भामटसर निवासी कानाराम मेघवाल ने भामटसर निवासी बाबुलाल पुत्र गणपतराम मेघवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बकरियां आरोपी केखेल में जने की बात को लेकर आरोपी ने बकरियों पर कुल्हाड़ी से वार किये। उसके बाद परिवादी की ढाणी में घुसकर परिवादी के सिर कुल्हाड़ी से मारपीट की। जिससे परिवादी को चोटें आई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

- Advertisment -

Most Popular