Sunday, December 22, 2024
HomeBikanerबीकानेर में आज बारिश की उम्मीद कम, जाने कैसा रहेगा इस हफ्ते...

बीकानेर में आज बारिश की उम्मीद कम, जाने कैसा रहेगा इस हफ्ते मौसम 

बीकानेर में आज बारिश की उम्मीद कम, जाने कैसा रहेगा इस हफ्ते मौसम 
बीकानेर न्यूज़।  जयपुर स्थित मौसम विभाग ने आज राजस्थान के कई जिलों में बारिश के ओरेंज और यलो अलर्ट जारी किए हैं लेकिन बीकानेर का नाम इस सूची में नहीं है। वैसे भी आसमान साफ दिखाई दे रहा है और बारिश की संभावना कम लग रही है। इससे पहले मौसम विभाग ने बीकानेर को यलो अलर्ट की लिस्ट में डाला था। मौसम विशेषज्ञों ने शनिवार को पूर्वी राजस्थान के जिलों में बारिश के लिए ओरेंज अलर्ट दिया है। वहीं पश्चिमी राजस्थान को यलो अलर्ट में रखा गया है। बीकानेर के निकटवर्ती झुंझुनूं, चूरू, नागौर में एक बार फिर तेज बारिश की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने कल शाम 7 बजे जारी चेतावनी में इन जिलों में सिर्फ नागौर में बारिश की उम्मीद है। बीकानेर में 14 अगस्त को तेज बारिश की आशंका जताते हुए ओरेंज अलर्ट दिया गया है। इस बीच रविवार को भी बीकानेर में बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग ने रविवार के लिए भी अलर्ट दिया था। यहां तक कि मैसेज भी सोशल मीडिया पर दिए गए। इसके बाद भी दिनभर में न सिर्फ बीकानेर शहर बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी किसी तरह की बारिश नहीं हुई।
बीकानेर में बदलो की आवाजाहि के बिच तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली।  अधिकतम तापमान तीस डिग्री सेल्सियस से बढ़कर अब 36 डिग्री सेल्सियस हो गया है। ये सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस कम है। पिछले दिनों हुई बारिश का असर अब तक देखने को मिल रहा है। बीकानेर में न्यूनतम तापमान सामान्य रहा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments