Sunday, December 22, 2024
HomeBikanerबीकानेर की जनता में भय, चोरो की चांदी, 24 घंटे में चार...

बीकानेर की जनता में भय, चोरो की चांदी, 24 घंटे में चार घरो में चोरी, देखे खबर  

बीकानेर की जनता में भय, चोरो की चांदी, 24 घंटे में चार घरो में चोरी, देखे खबर

बीकानेर न्यूज़। शहर में चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग रहा है। इस दिवाली चोरों ने खूब चोरियां की है। जो लोग अपने-अपने घरों को बंद कर दिवाली मनाने के लिए परिवार सहित अपने गांव गए थे, ऐसे कई मकानों में चोरी की वारदात हुई है। शहर के नयाशहर व मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के चार मकानों में चोरी की वारदात हुई है, जहां से चोर नकदी व कीमती आभूषण चोरी कर ले गए। अब तो शहरी परकोटा क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दो दिन पहले पुष्करणा स्कूल के पास एक महिला से चैन लूट ली गई। अब नत्थूसर गेट पर एक घर से चोर लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए। नया शहर थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया गया है। नत्थूसर गेट के बाहर रहने वाले दीपक कुमार पुरोहित ने रिपोर्ट में बताया कि सोमवार देर रात वह नींद से उठा तो घर में आवाज आ रही थी। उसने देखा तो तीन युवक उसके घर की दीवार फांदकर भागते नजर आए। कमरों में देखा तो सामान बिखरा हुआ था। अलमारी भी खुली थी और उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण गायब थे। सात नग सोने की चुडिय़ां चोरी हो गई है। बाजार में इनकी कीमत लाखों रुपए हैं। इसके अलावा सोने के सात तनखे, दो सोने के छोटे कड़े, एक सोने की अंगूठी भी चोरी हो गई। इसके अलावा चांदी कड़े आदि भी चोर उठाकर ले गए। 15 हजार रुपए नगद भी रखे हुए थे, जो चोर ले गए। घटना के बारे में नयाशहर पुलिस को सूचना दी गई, जहां एफआईआर दर्ज हो गई है लेकिन अब तक चोर का सुराग नहीं लगा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

 

इसी तरह, नयाशहर थाना क्षेत्र की मुरलीधर व्यास कॉलोनी में चोरों ने एक बंद मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस संबंध में आशीष बिश्नोई ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि चार नवंबर को अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में घुसे और घर में रखे 40 ग्राम सोने की चैन व एक लाख नकदी रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

इसी तरह, नत्थूसर बास स्थित भानी जी बाड़ी किराये के मकान में रहने वाले देवकिसन ने चोरी का मामला नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। चोरों ने बंद मकान में घुसकर जेवरात व नकदी चोरी कर ली। इस संबंध में सतासर व हाल भानी जी बाड़ी में किराये के मकान में रहने वाले देवकिसन सोनी ने बताया कि दो नंवबर को करीब दो बजे अपने परिवार सहित दिपावली मनाने सत्तासर गया हुआ था। तीन नवंबर की शाम को वापिस आया तो देखा कि सारे गेट के लॉक टूटे हुए पड़े है। अंदर जाकर देखा तो सामान इधर बिखरा हुआ पड़ा था। आलमारी से करीब 130 ग्राम सोने के आभूषण गायब थे और करीब 700 ग्राम चांदी के आभूषण नहीं थे। आभूषणों के साथ-साथ चोर अस्सी हजार रुपए नकदी ले चोरी कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

इसी तरह मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात हुई है। इस संबंध में बंगलागनर निवासी जेठमल सोनी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि चोरी की वारदात तीन नवंबर की रात को हुई। जब वे निजी कारण से गांव पुनरासर गये थे। तीन नवंबर को घर वापिस आये तो देखा कि घर में चोरी हो गई। उसके बाद सीसीटीवी फुटैज देखा तो सामने आया कि अज्ञात लड़का घर में प्रवेश कर जेवरात चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments