इस थाना क्षेत्र में फिर हुई चोरी, सोने-चांदी के सामान और नकदी ले गए चोर
बीकानेरन्यूज़ । नयाशहर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जवाहर नगर में बड़ी चोरी का पर्दाफाश हो गया लेकिन इसी कॉलोनी के पास स्थित ब्रह्म बगीचे के पास एक घर से लाखों रुपए के जेवरात ओर नगद रुपए भी चोरी हो गए। घटना गुरुवार रात की है, जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही है। पुलिस ने चोरी के शक में धरपकड़ शुरू कर दी है। ताजा मामले में पुलिस ने हरिशंकर हर्ष के घर में चोरी की है। हर्ष के भतीजे तरुण हर्ष ने नयाशहर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है। तरुण ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा हरिशंकर हर्ष इन दिनों बैगलुरु गए हुए हैं। पीछे से घर में अज्ञात युवकों ने घुसकर चोरी की है। ब्रह्म बगेची के पास से मुरलीधर व्यास कॉलोनी की ओर जाने वाले मार्ग पर हर्ष परिवार के एक ही कतार में कुछ मकान है। इसीमें एक मकान हरिशंकर हर्ष का है। जिसमें गुरुवार रात एक बजे अज्ञात चोरो ने चोरी की है। घर में नगदी के साथ ही सोने-चांदी का सामान था। सोने के दो टॉप्स के अलावा बड़ी मात्रा में चांदी के बर्तन थे। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कांस्टेबल रामफल सिंह को सौंपी है।