Wednesday, March 12, 2025
HomeBikanerयुवती का मोबाइल हुआ गुम, जीआरपी की तत्परता से तुरंत ढूंढ डाला

युवती का मोबाइल हुआ गुम, जीआरपी की तत्परता से तुरंत ढूंढ डाला

युवती का मोबाइल हुआ गुम, जीआरपी की तत्परता से तुरंत ढूंढ डाला

बीकानेर । बीकानेर से गुवाहाटी जा रही एक युवती का शनिवार को लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर मोबाइल गिर गया, जिसे दो नाबालिग उठा ले गए। युवती को जब मोबाइल गुम होने का पता चला, तो तलाश की। लेकिन मोबाइल नहीं मिला। बाद में उसने जीआरपी लालगढ़ रेलवे चौकी प्रभारी गजानंद सिंह से संपर्क किया। युवती को गुवाहाटी जाना जरूरी था, इसलिए वह ट्रेन से रवाना हो गई। युवती बीकानेर अपने रिश्तेदार के यहां शादी कार्यक्रम में आई हुई थी। रेलवे स्टेशन पर सामान डिब्बे में रखते समय उसका कहीं मोबाइल गिर गया था।

चौकी प्रभारी गजानंद ने बताया कि युवती के बताए अनुसार, रेलवे स्टेशन पर लगे सभी कैमरों को चेक किया गया। एक कैमरे के सीसीटीवी फुटेज में दो बालक पानी की बाल्टी लेकर जाते दिखाई दिए। तब जीआरपी के जवानों ने रेलवे स्टेशन के बाहर झुग्गी में जाकर पूछताछ की, तो दो बालकों के पास मोबाइल मिल गया। मोबाइल स्विच ऑफ था। बाद में ट्रेन में ड्यूटी पर कार्यरत आरपीएफ के जवान के माध्यम से युवती से संपर्क किया गया और उसे मोबाइल मिलने की सूचना दी। युवती ने बीकानेर निवासी अपने मामा के बेटे का नंबर दिया। युवती के मामा का बेटा लालगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचा, तब उसे मोबाइल सुपुर्द कर दिया गया।

- Advertisment -

Most Popular